शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। एजबेस्टन में खेले गए 5 मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से शिकस्त दी। एजबेस्टन में भारत की यह पहली जीत है। टीम इंडिया 58 साल से इस मैदान पर टेस्ट मैच खेल रही थी। इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल में भारत की जीत का खाता भी खुल गया है।
तीसरे नंबर पर पहुंची टीम
टीम इंडिया WTC Points Table 2025-27 में छलांग लगाई है और अब टीम तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। मौजूदा साइकिल में भारत ने 2 मुकाबले खेले हैं। इससे पहले लीड्स टेस्ट में गिल एंड कंपनी को हार का मुंह देखना पड़ा था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल में भारत के अभी 12 अंक हैं। साथ ही पीसीटी 50 है। टीम को अभी इंग्लैंड दौरे पर ही 3 टेस्ट मैच खेलने हैं। सीरीज का अगला मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाएगा।