कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । विद्युत वितरण खण्ड आलापुर के अधिशाषी अभियंता इंजीनियर ए.के यादव ने सभी उपकेंद्रों पर संविदा कर्मचारियों एवं विद्युत लाइनों पर कार्य करने वालो को सुरक्षा उपकरण वितरित किया। मालूम हो विद्युत वितरण खण्ड आलापुर से संबंधित सभी कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण मुहैया कराते हुए अधिशासी अभियंता ने निर्देशित किया कि लाइनों का कार्य करते समय सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जाए और सुरक्षा उपकरण का प्रयोग अवश्य किया जाए। अधिशासी अभियन्ता ने कहा कि विद्युत का काम बहुत जोखिम भरा काम है इसलिए सुरक्षा उपकरण का प्रयोग करें और अपनी जिन्दगी सुरक्षित रखें। विद्युत कर्मी अपने परिवार के साथ समाज की सेवा में समर्पित है और हर एक कर्मचारी का जीवन बहुत ही महत्त्वपूर्ण है। इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता ने सभी विद्युत कार्य करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण वितरित किया।
विद्युत वितरण खंड आलापुर के अधिशासी अभियंता ने सभी संविदा कर्मियों को विद्युत सुरक्षा उपकरण कराए उपलब्ध
जुलाई 10, 2025
0
Tags