देवल संवाददाता,आजमगढ़ ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को आजमगढ़ के विकास खंड सठियांव के केरमा गांव में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया(दैनिक देवल)। इस दौरान उन्होंने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान को धरती माता और जन्मदायिनी मां के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक बताया। वैदिक उद्घोष 'माता भूमिः पुत्रोऽहं पृथिव्याः' का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सच्चा पुत्र वही है जो अपनी मां की सेवा और रक्षा करता है।
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आजमगढ़ ने बड़े-बड़े लोगों को चुनाव जिताकर भेजा, लेकिन उन्होंने केवल अपने परिवार का विकास किया और देश को भाषा व जाति के नाम पर बांटने का काम किया।
योगी ने कहा कि 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान वर्तमान को संवारने और भविष्य को सुरक्षित करने का संकल्प है। यह अभियान प्रदूषण, सांस की बीमारियों और कार्बन उत्सर्जन के दुष्प्रभावों से बचाने में मददगार है। उन्होंने बताया कि पिछले आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश में 204 करोड़ पौधे रोपे गए, जिनमें से 75% से अधिक जीवित हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पांच लाख एकड़ वन क्षेत्र बढ़ा है, जिससे उत्तर प्रदेश हीट वेव से ग्रीन वेव की ओर बढ़ रहा है। यह प्रयास पर्यावरण को स्वच्छ रखने और जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को कम करने में महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि आठ वर्ष पहले पांच करोड़ नर्सरियां थीं, जो अब बढ़कर 52 करोड़ हो गई हैं(दैनिक देवल)। किसानों को खेत की मेड़ पर पौधे लगाने के लिए प्रति परिवार छह डालर (लगभग 600 रुपये) का लाभ भी मिल रहा है।
योगी ने कहा कि दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' को सांसद बनाने के बाद आजमगढ़ में महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, संगीत महाविद्यालय और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जैसी सुविधाएं मिली हैं। साथ ही, जिले में सड़कों का जाल बिछाया गया है(दैनिक देवल)। उन्होंने जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि नदियों को स्वच्छ बनाने की दिशा में सराहनीय कार्य हुआ है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे एक पौधा लगाएं और उसकी सेल्फी वन विभाग को भेजें, जिसके लिए उन्हें पुरस्कार मिलेगा।