शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर। जनपद के सपूत अतिशय सिंह का पहली ही बार में एनडीए एयरफोर्स में चयन हुआ, उन्होने गाजीपुर नाम पूरे देश में रोशन किया। अतिशय सिंह पुत्र कर्नल राघवेंद्र प्रताप सिंह इनके दादा वृजभान सिंह जो सेवानिवृत्त पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी है, अतिशय की मां गृहणी है, इनका पैतृक गांव सेवाराई तहसील के देवल में है। इनका स्थाई निवास चंद्राकालोनी पीरनगर गाजीपुर में है, अतिशय सिंह के दादा बृजभान सिंह ने पूर्वांचल न्यूज डॉट काम को बताया कि अतिशय सिंह ने अपने पिता कर्नल राघवेंद्र प्रताप सिंह से प्रेरणा लेकर देश की सेना में भर्ती होकर देश का सेवा करने का सपना देखता रहता था, अतिशय ने आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ से इंटरमीडिएट पास किया है। चयन के बाद पूणे नेशनल डिफेंस एकेडमी, खड़गवासला में ज्वाईन किया है।