देवल संवाददाता,आजमगढ़। सपा के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आजमगढ़ आने पर अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जैसे सपा के बड़े नेता व विधायक उन्हें अपने कब्जे में ले लिए हैं। छोटे कार्यकर्ताओं को जहां अपने नेता से न मिल पाने की शिकायत बराबर रहती है, वहीं इस बार मंच पर ईमानदार व बुजुर्ग विधायक आलमबदी आजमी को भी अपमान का सामना करना पड़ गया। अपने आप को अपने मुखिया का सबसे नजदीकी दिखाने की होड़ में सपा विधायक और सांसद द्वारा मंच पर अखिलेश यादव की उपस्थिति में बुजुर्ग ईमानदार विधायक आलमबदी आजमी को पीछे धकेल दिया गया। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है(दैनिक देवल)। राजनीतिक विश्लेषको द्वारा इसकी घोर निंदा भी की जा रही है। अखिलेश यादव के नए आवास में विधायक आलम बड़ी आदमी के अपमान की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है।
बताते चलें कि 3 जुलाई को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के नए कार्यालय और आवास 'पीडीए भवन' का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अखिलेश ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा सरकार के पिछले कार्यों को याद किया और भविष्य में सरकार बनने पर प्राथमिकता वाले मुद्दों की चर्चा की।
कार्यक्रम के अंत में अखिलेश यादव का स्वागत एक बड़ी माला के जरिए किया गया। इस दौरान मंच पर मौजूद पार्टी के पदाधिकारी, सांसद और विधायक अपनी जगह बनाने की कोशिश में जुटे थे। मंच पर सांसद धर्मेंद्र यादव के बगल में खड़े वरिष्ठ विधायक और निजामाबाद सीट से कई बार प्रतिनिधित्व कर चुके आलम बदी आजमी भी मौजूद थे(दैनिक देवल)। सूत्रों के अनुसार, आलम बदी माल्यार्पण का हिस्सा बनना चाहते थे, लेकिन सांसद धर्मेंद्र यादव ने उन्हें आगे आने से रोका। इसके बावजूद आलम बदी ने आगे बढ़ने की कोशिश की, तो विधायक संग्राम यादव ने उन्हें किनारे धकेल दिया। बाद में एक कार्यकर्ता ने उन्हें पूरी तरह पीछे कर दिया। यह पूरी घटना अखिलेश यादव के सामने मंच पर हुई, जिसे वहां मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया।
बताते चलें कि समाजवादी पार्टी को एम वाई फैक्टर से जहां जोड़कर देखा जाता है, वही मंच पर घटी यह घटना 2027 के चुनाव में कहीं नकारात्मक रुख न अपना ले, क्योंकि कुछ महीने पहले नेहरू हाल में सपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गोपालपुर विधायक नफीस अहमद को बोलने से रोके जाने पर विधायक नफीस अहमद द्वारा खुद को मुसलमान होने की बात कहने पर बोलने से रोके जाने की बात कही गई थी। मंच पर विधायक आलमबदी आजमी को पीछे धकेल जाने के बाबत बात करने पर सपा जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि अभी उन्होंने उस वीडियो को नहीं देखा है अभी इस मामले में वे कुछ नहीं कह सकते।