देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। मारकुंडी घाटी स्थित वीर लोरिक स्मारक के पास आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिलाध्यक्ष रमेश गौतम की अध्यक्षता में हर घर संपर्क अभियान को लेकर बैठक किया। इस दौरान पार्टी के नेताओं ने जनपद की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा किया।
जिला संगठन प्रभारी ज्योति जंग सिंह ने कहा कि हर घर संपर्क अभियान के तहत संगठन की मजबूती के लिए ग्रामीणों से संपर्क किया जाएगा। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी सुनील पांडेय ने कहा कि आम आदमी पार्टी स्कूलों को बचाने के
लिए लगातार संघर्ष कर रही है। कहा कि भारतीय जनता पार्टी स्कूल बंद करो अभियान चला रही है। योगी की डबल इंजन की सरकार में 27308 मधुशालाएं प्रदेश में खोली गई हैं और 27000 सरकारी स्कूल बंद करने की योजना है। हम सड़क से सदन तक और सदन से सुप्रीम कोर्ट तक लड़कर स्कूल बचाएंगे। जिला अध्यक्ष रमेश गौतम ने कहा आज देश खतरे में है। संविधान और उसकी संवैधानिक संस्थाएं खतरे में है। सरकारी स्कूल खतरे में है, महंगाई व बेरोजगारी अपने चरम पर है। सरकार बेरोजगार युवाओं को पंचर और पकौड़े बनाने की ट्रेनिंग सेंटर खोलने की सोच रही है। सरकारी स्कूल की व्यवस्था सुधारने के बजाय डबल इंजन की सरकार उसको बंद कर रही है। कुलडोमरी में कक्षा 12 तक के लिए एक प्रधानाध्यापक सहित मात्र दो समाजशास्त्र के अध्यापक नियुक्त है। सोनभद्र में 300 से ज्यादा सरकारी स्कूलों तक पहुंचने के लिए पक्का रास्ता नहीं है। आज डिजिटल युग में जुगैल क्षेत्र में 50 से ज्यादा गांवों में ई केवाईसी कराने के लिए महिलाओं को पहाड़ों पर चढ़ना पड़ रहा है। इस तरह के तमाम मुद्दों को लेकर सोनभद्र के हर घर तक हम लोग जाएंगे। इस मौके पर संतोष त्यागी, राजेश सिंह, विमलेश पटेल, दुर्गा देवी, प्रकाश चौरसिया, राकेश कुमार, दिनेश पटेल, बृजेश कन्नौजिया, राजेंद्र मौर्या, राजकुमार मौर्या, नीरज पांडेय, डा मनोज, समीर खान, शुभम मिश्रा, कमला प्रसाद, सुनील गोंड़, रोहित यादव, विवेक पांडेय, अनवर अली, अखिलेश भारती, मनोज भारती, चंद्रदेव पाल, वशिष्ठ पनिका, अंगिरा प्रसाद, विनोद चौधरी, शंकर निषाद, राम लाल गोंड़, मनोज पनिका, कन्हैया लाल, प्रेम कन्नौजिया आदि मौजूद रहे।