देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर आरपी सिंह ने शुक्रवार को परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षकों के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा किया। इस दौरान उन्होंने लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण एवं वांछित, पुरस्कार घोषित अभियुक्तों, वारंटियों की गिरफ्तारी करने, शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, भूमि संबंधी विवादों का सम्पूर्ण समाधान दिवस पर राजस्व विभाग के सहयोग से निस्तारित कराने, रात्रि में चौराहों व तिराहों पर चेकिंग कर अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने, पिछले 10 वर्षों में चोरी, लूट व अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन करने, अवैध शराब एवं अवैध शस्त्र रखने वालों व क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने तथा जनपद के टाप-10 अपराधियों के विरुद्ध गुंडा, गैंगस्टर, 14(1) के अंतर्गत जब्तीकरण कराते हुए ऐसे अपराधियों का जमानत निरस्तीकरण करने का निर्देश दिया। गो तस्करों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही कराते हुए उनके आपराधिक कृत्यों से अर्जित की गयी चल व अचल सम्पत्ति को जब्त कराने का फरमान जारी किया। गोवध अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, आबकरी अधिनियम, चिन्हित माफिया, महिला संबंधी अपराध, संपत्ति संबंधी अपराध में विवेचना समय से पूर्ण करके निरोधात्मक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। कहा कि पाक्सो एक्ट संबंधी मुकदमों में अतिशीघ्र विवेचनात्मक कार्यवाही पूर्ण किया जाए। न्यायालय में विचाराधीन वादों में प्रभावी पैरवी करते हुए ऑपरेशन कनविक्शन के तहत अधिक से अधिक सजा दिलायी जाए। मादक पदार्थ के अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही कराते हुए अधिक से अधिक बरामदगी कराने के निर्देश दिए गए। डीआईजी ने कहा कि महिलाओं एंव बच्चियों के साथ घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी रोकथाम के लिए महिला बीट आरक्षियों द्वारा अपने-अपने बीट क्षेत्र में जाकर जनचौपाल लगाकर महिलाओं एवं बच्चियों को जागरुक करें। तीनों जनपदों में स्थापित साइबर थानों द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जनजागरुकता अभियान चलाकर विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के सम्बन्ध में जागरूक करें।