देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। कोन थाना पुलिस ने दो तस्करों को वृहस्पतिवार की देर शाम गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 67 गोवंशों को बरामद किया है। गोवंशों को वध के लिए तस्कर जंगली रास्ते से बिहार ले जा रहे थे। पुलिस के अनुसार तस्करों की पहचान उपेन्द्र कुमार उम्र 35 वर्ष पुत्र रामनाथ व रमाशंकर उम्र 30 वर्ष पुत्र करमू निवासीगण डुमुरका, थाना अधौरा, जिला भभुआ बिहार के रूप में की गई है।
जनपद से पशु तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में कोन थाना पुलिस ने वृहस्पतिवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर अमिला धाम के पास झरिया गांव से होते हुए पशुओं को बिहार लेकर जा रहे दो तस्करों को घर दबोचा। तस्करों के कब्जे से पुलिस ने 67 गोवंशों को बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि भभुआ बिहार के अधौरा थाना क्षेत्र के डुमुरका गांव निवासी उपेन्द्र कुमार व रमाशंकर उक्त पशुओं को वध के लिए बिहार ले जा रहे थे। दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह के अलावा उप निरीक्षक शिवप्रकाश यादव, शमशेर यादव, श्रीकान्त राय, हेड कांस्टेबल विनय यादव, सुरेन्द्र चौहान, अमित सिंह, शिवकुमार यादव, विनय कुमार सिंह, सत्यप्रकाश आदि मौजूद रहे।