देवल संवाददाता,मधुबन। बाढ़ प्रभावित गांवों के पशुओं को संक्रामक रोगों से बचाने के लिए प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस क्रम में मधुबन तहसील अंतर्गत देवरांचल स्थित बाढ़ चौकी भैरोपुर ग्राम पंचायत बखरिया में पशुपालन विभाग में शिविर लगाकर बाढ प्रभावित एक दर्जन पशुओं में कीटनाशक व टीकाकरण कराया गया।पशुओं को गला घोंटू,खुरपका,मुंहपका आदि संक्रामक रोगों से बचाने के लिए पशुपालन विभाग द्वारा नि:शुल्क टीकाकरण किया जाता है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्राय: यह बीमारी पशुओं में अधिक होती है। बाढ पूर्व तैयारी के दौरान ग्राम पंचायत बखरिया में मंगलवार को टीकाकरण शिविर लगाया कीटनाशक दवाएं का वितरण किया गया जिसमें क्षेत्र के ग्राम पंचायत बखरिया,भैरोपुर सहित एक दर्जन गांवों के पशुओं में कीटनाशक दवाएं बाटा गया। वरिष्ठ पशु धन प्रसार अधिकारी राजनारायण यादव ने बताया कि पशुओं को गर्मी से बचाने के लिए प्रतिदिन 35 से 40 लीटर पानी पिलाएं,हरे चारे में गर्मी से सूखे चारे को बिना सिचाई के न खिलाएं। अधिक गर्मी में हरा चारा विषैला हो जाता है। उन्होनें कहा कि इस समय हरे चारे में ज्वार,बाजरा, मक्का,चरी पशुओं को खिलाएं। राजनरायण यादव,श्यामलाल यादव, रविकांत यादव आदि लोगों ने विशेष सहयेाग किया।