देवल संवादाता,वाराणसी।सावन में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। काशी विश्वनाथ धाम में सावन भर अस्थायी अस्पताल चलाया जाएगा, वहीं जिले के अन्य सरकारी अस्पतालों में भी इमरजेंसी की स्थिति में बेहतर सेवा मिल सके, इसके लिए टीम तैयार की जा रही है। खास बात यह है कि विश्वनाथ धाम में इस बार चार अलग-अलग जगहों पर स्वास्थ्य टीम रहती है।
सावन का महीना इस बार 11 जुलाई से शुरू हो रहा है। किसी तरह की आपात स्थिति में लोगों को तुरंत स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीम के गठन, जरूरी दवाइयों का स्टॉक, जिला, मंडलीय अस्पताल में आपात स्थिति को लेकर अलग वार्ड बनाकर बेड रिजर्व करवाने आदि की दिशा में काम चल रहा है।
काशी विश्वनाथ धाम में सबसे अधिक भीड़ होती है, इसलिए यहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से 4 टीमें तैनात की जाएंगी। इसमें एक टीम तो एक महीने तक तीन शिफ्ट में तैनात रहेगी।