वहीं जिला मुख्यालय पर स्थित प्रधान कार्यालय पर ब्यूरो चीफ अजय पाण्डेय की अध्यक्षता में शोकसभा हुई जहां उपस्थित पत्रकार साथियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किय। शोकसभा में समूह सम्पादक रामजी जायसवाल, रमेश चन्द्र यादव, अंकित जायसवाल, शुभांशू जायसवाल, संजय शुक्ला, चन्द्र प्रकाश तिवारी, बिपिन सैनी, महेन्द्र प्रताप चौधरी, वैभव वर्मा, किशन रावत, सारांश मिश्र, राजकुमार मौर्य सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।
धर्मापुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के शिव मंदिर प्रांगण में पत्रकार राजेश पाल के पिता के निधन पर स्थानीय पत्रकारों ने शोक संवेदना जताया। पत्रकार सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई शोकसभा में उपस्थित पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतक के आत्मा की शान्ति के लिये प्रार्थना किया। साथ ही पत्रकारों ने कहा कि पूरा पत्रकार परिवार इस दुख की घड़ी में राजेश पाल के बाद खड़ा है। शोकसभा में पत्रकार सुरेन्द्र सिंह, विष्णु दत्त तिवारी, शिशु तिवारी, अर्जुन राय, लक्ष्मी मौर्य सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।