कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।भाजपा नेता और नारायण फाउंडेशन के संरक्षक विवेक मौर्य ने रविवार को ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत एक भावनात्मक और सामाजिक संदेश दिया। उन्होंने बेवाना स्थित भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष इज़हार ख़ान के आवास पर वृक्षारोपण कर कहा कि “हर पौधा माँ की तरह है — उसकी सेवा करेंगे तो जीवन हरा-भरा होगा।”
वृक्ष को ‘माँ’ बताकर दिया भावनात्मक स्पर्श
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विवेक मौर्य ने पर्यावरण संरक्षण को केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि ‘संस्कार’ का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि "माँ हमें जन्म देती है, और पेड़ हमें जीवन देता है। हम माँ को पूजते हैं, तो पेड़ को क्यों न पालें?" इस भावनात्मक अपील से मौजूद लोग अभिभूत हो उठे। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे "एक पेड़ माँ के नाम" को सिर्फ कार्यक्रम न समझें, बल्कि इसे अपने जीवन का व्रत बनाएं।
विवेक मौर्य द्वारा स्थापित नारायण फाउंडेशन समय-समय पर सामाजिक, शैक्षिक और पर्यावरणीय कार्यक्रमों के ज़रिए जन-जागरूकता फैलाता रहा है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह फाउंडेशन समाज में सकारात्मकता, सेवा भावना और मानवीय मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। "पेड़ लगाना हमारा आज का काम है, लेकिन इसका फल आने वाली पीढ़ियों को मिलेगा," उन्होंने कहा।
राजनैतिक सक्रियता के साथ-साथ विवेक मौर्य ने हमेशा ‘सेवा और सद्भावना’ को प्राथमिकता दी है। कार्यक्रम में मौजूद भाजपा युवा नेता राजन सिंह ने बताया, “विवेक भैया जहाँ भी जाते हैं, वहां पर्यावरण, शिक्षा और समाजसेवा की बात करते हैं। आज का वृक्षारोपण कार्यक्रम भी उसी सोच का प्रतिबिंब है।”
इस आयोजन में नीम, पीपल, अशोक, अमरूद आदि छायादार पौधे लगाए गए। मौके पर भाजपा कार्यकर्ता इज़हार ख़ान, अकरम ख़ान, दीपक यादव, मास्टर जुबैर, मोहम्मद सादिक, शहनवाज़ आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने "माँ के नाम एक पेड़, देश के नाम एक प्रण" का संकल्प दोहराया।