जहानागंज , आजमगढ़। दिनाँक 16.07.25 को उपनिरीक्षक आदित्य कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर बजहा पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्तयों/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि सठियाँव की तरफ से आ रहे बाइक सवार 02 व्यक्तयों को समय करीब 22.10 बजे रोककर चेक किया गया तो प्लास्टिक की पीले रंग की बोरी से 03 Kg 900 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया। दोनों अभियुक्तों ने अपना नाम क्रमशः 01. राकेश भारती पुत्र स्व0 श्यामू उर्फ शामू निवासी कस्बा सराय थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 35 वर्ष 02. धर्मेन्द्र कुमार पुत्र बिन्दू नि0 नूरपुर बुतात रोडवेज थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 26 वर्ष बताया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 238/25 धारा 8/20 NDPS Act बनाम बनाम अभियुक्त उपरोक्त आदि 02 नफर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।