देवल संवाददाता ,आजमगढ़। थाना-निजामाबाद में नाबालिग लड़की को अगवा कर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार किया। वादिनी द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि वादिनी की शादी दिनांक 10 जून 25 को हुई थी। शादी के पूर्व प्रार्थिनी अभियुक्त एहसान पुत्र एजाज निवासी गोढ़वा थाना बरदह के साथ सरायमीर में पैथालॉजी में काम करती थी। एहसान फोन एवं व्हाट्सएप्प पर चैट करता था(दैनिक देवल)। प्रार्थिनी के मना करने पर गाली गलौज एवं मारने की धमकी अक्सर देता था। शादी होने के बाद प्रार्थिनी की ससुराल में फोन एवं चैट करके पीड़िता को अश्लील वीडियो एवं फोटो भेजकर ब्लैकमेल करके डराने एवं धमकाने लगा और पीड़िता को मिलने के लिए जबरदस्ती किया(दैनिक देवल)। पीड़िता के मना करने पर जबरजस्ती वह अपने घर ले जाकर भद्दी भद्दी गाली व जातिसूचक शब्द से अपमानित किया। दिनांक 24 जून 25 को पीड़िता के ससुराल से जबरदस्ती अगवा कर ले गया और शादी का झांसा देकर रखा एवं पीड़िता के साथ जबरजस्ती शारीरिक संबंध बनाया। जब उसके विरुद्ध गई तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा और प्रार्थिनी का जेवर व सामान अभियुक्त के घर वाले जबरदस्ती लेकर मारपीट करके भगा दिये। पीड़िता की तहरीर पर 309(5), 127(3), 115(2), 69, 352, 351(3) बीएनएस व 3(2)V SC/ST ACT बनाम 1. एहसान 2. सलमान 3. शीबू पुत्रगण एजाज 4. राबिया पत्नी एजाज निवासीगण गोढाब थाना बरदह के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम मुकदमा उपरोक्त में धारा 3(1)द, 3(1)ध SC/ST ACT की वृद्धि की गयी।
उ0नि0 अनिल सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त एहसान अहमद पुत्र एजाज नि0 ग्राम गोठाव थाना बरदह उम्र 22 को ग्राम खुदादादपुर चौराहे से हिरासत में लिया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।