देवल संवाददाता, रवि प्रताप,मधुबन। स्थानीय तहसील क्षेत्र के मर्यादपुर डुमरी स्थित श्रीमती इंदिरा गांधी ग्रुप आफ कॉलेजेज के सभागार में शुक्रवार को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना अंतर्गत विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इसमें आईटीआई प्रशिक्षित कौशल विकास के प्रशिक्षु और योजना अंतर्गत ऋण प्राप्त करने हेतु क्षेत्रीय लोग शामिल हुए। योजना की प्रक्रिया को समझने के लिए कार्यक्रम ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि फतहपुर मंडाव इंजीनियर प्रवीण कुंवर सिंह (शुभम) के प्रयास से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य अरुण कुमार यादव नोडल अधिकारी राजकीय आईटीआई मऊ ने इस योजना के अंतर्गत प्राप्त होने वाली सुविधाओं का वर्णन करते प्रतिभाशालियों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ने कहा कि यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कौशल युक्त युवाओं को उद्यमी बनाने का एक सुनहरा प्रयास है। कार्यक्रम में यूनियन बैंक के विभिन्न शाखाओं के प्रबंधक अजीत सिंह, अनिल सिन्हा,बृजेश एवं पीएनबी के प्रबंधक प्रकाश ने 5 लाख तक प्राप्त होने वाले लोन की प्रक्रिया पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के चीफ प्राक्टर डॉ अजीत कुमार डीन शिक्षक शिक्षा संकाय यादवेन्द्र कुमार एवं अन्य शिक्षक सदस्य में शामिल इरफान खान,अश्वनी कुमार,अफजाल अहमद, मनोज प्रजापति,डॉक्टर जहीर हसन ने अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या रुखसाना खातून के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापित ग्रुप आफ कॉलेजेज के निदेशक डॉक्टर वाईपी सिंह ने करते कहा कि यह योजना कौशल युक्त एवं उद्यमी बनने का सुनहरा मौका ह