भारत और बांग्लादेश के बीच राजनीतिक संबंध बिगड़ते नजर आ रहे हैं। ऐसे में भारत का बांग्लादेश दौरा लगभग रद हो गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार 17 से 31 अगस्त के बीच होने वाले इस दौरे में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाने थे। यह दौरा "प्रभावी रूप से रद" हो गया है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को उम्मीद है कि सीरीज को बाद में खेला जा सकता है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीबी वर्तमान में 17 जुलाई से शुरू होने वाली पाकिस्तान के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के लिए मीडिया अधिकार बेचने पर फोकस कर रहा है।