देवल संवाददाता,मऊ। बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में विटामिन ‘ए’ सम्पूरण अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान का उद्घाटन सीएमओ डॉ. राहुल सिंह ने स्वयं बच्चों को विटामिन 'ए' की खुराक पिलाकर किया। यह विशेष अभियान 9 अगस्त तक चलेगा, जिसके अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ‘ए’ की खुराक दी जाएगी।सीएमओ डॉ. राहुल सिंह ने बताया कि यह विटामिन ‘ए’ खुराक बच्चों को टीकाकरण सत्र स्थलों पर निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। पहली खुराक 9 माह की उम्र में 1 एमएल,दूसरी खुराक 16 माह पर 2 एमएल और फिर हर 6 महीने में एक खुराक दी जानी है,जो 5 वर्ष की आयु तक दी जाती है।उन्होंने कहा कि विटामिन ‘ए’ की कमी बच्चों में रतौंधी,अंधापन,रोग प्रतिरोधक क्षमता में गिरावट, कुपोषण और यहां तक कि मृत्यु दर में वृद्धि का कारण बनती है।नियमित खुराक से इन समस्याओं से बचाव किया जा सकता है।इस अवसर पर डॉ.आर.एन.सिंह, डॉ. वकील अली,अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर देवेंद्र यादव,यूनिसेफ प्रतिनिधि मोहम्मद सलीम,लेखा सहायक बब्लू कुमार,पवन कुमार, शिवम यादव,एएनएम कृष्णा राय सहित आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।