देवल संवाददाता,आजमगढ़। प्रख्यात शिक्षाविद एवं समाजसेवी बजरंग त्रिपाठी के असामयिक निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर छा गई है। उनके अतुलनीय योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और उत्तर प्रदेश बोर्ड से संबद्ध विद्यालय संगठनों ने 18 जुलाई को एक दिवसीय शोक संवेदना कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है(दैनिक देवल)। इस दिन जिले के सभी सीबीएसई, आईसीएसई, यू.पी. बोर्ड सहित सभी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा।
यह निर्णय संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, मंडल अध्यक्ष शिव गोविंद सिंह, अयाज़ अहमद खान, प्रद्म्न जायसवाल, अशोक खंडेलिया, आलोक जायसवाल, गौरव अग्रवाल, नितिन गौंड, संजय पाठक, देवी प्रसाद मौर्य, उमेश चौहान, रमाकांत वर्मा और अनिल यादव सहित जिले के सभी विद्यालय प्रबंधकों की उपस्थिति में विचार-विमर्श के बाद लिया गया(दैनिक देवल)। सभी ने त्रिपाठी जी के शिक्षा क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान को याद करते हुए गहरा दुख व्यक्त किया। संगठन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 18 जुलाई को सभी विद्यालयों में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शिक्षक और स्टाफ सदस्य शामिल होंगे। बजरंग त्रिपाठी ने अपना संपूर्ण जीवन शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित किया(दैनिक देवल)। उनकी अनूठी शिक्षण पद्धति, अनुशासन और छात्रों के प्रति समर्पण भाव को हमेशा स्मरण किया जाएगा। शिक्षा जगत में उनकी कमी को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।