यह परीक्षा नगर के सी.एम.एम. इंग्लिश स्कूल रशीदाबाद में हुआ जहां जौनपुर, वाराणसी एवं आज़मगढ़ जिलों के वनवासी समाज के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडियट स्तर के कुल 171 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया। इसमें 137 विद्यार्थी (82 छात्र एवं 55 छात्राओं) ने प्रतिभाग किया। मिशन बिरसा मुंडा सेवा समिति आज़मगढ़ के कमलेश पासवान, मुसाफिर बनवासी, अभय बनवासी, जितेन्द्र कुमार, गोविन्द जी एवं चन्दन कुमार ने शुचितापूर्ण परीक्षा एवं मूल्यांकन कार्य किया।
उक्त सन्दर्भ में ज़ेब्रा अध्यक्ष संजय सेठ बताया कि तीनों जिलों के चयनित 10 -10 मेधावियों को स्वतन्त्रता आंदोलन में बलिदान हुए आदिवासी नायकों के नाम से छात्रवृति प्रदान की जायेगी। उक्त अवसर पर मो. तौफीक, शाकम्भरी नन्दन, नीरज शाह, अमरनाथ सेठ, आशीष वाधवा, रवि विश्वकर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।