देवल संवाददाता,आजमगढ़ में थाना-सरायमीर क्षेत्र में युवती के साथ मारपीट व छेडखानी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित महिला द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया था कि अभियुक्तों अंगद पुत्र अच्छेलाल, निवासी ग्राम कोल्हुवा थाना सरायमीर, मिथलेश पुत्र सूरजबली निवासी ग्राम कोल्हुवा थाना सरायमीर और सोनूराम पुत्र सुरेश राम निवासी मीरपुर थाना निजामाबाद पीड़िता के घर आकर उसकी नाबालिक पुत्री को पकडकर गाली गलौज कर मारने पीटने लगे तथा उसका कपड़ा भी फाड दिया(दैनिक देवल)। हाथ पकडकर घसीटने व तीनों द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग जाया गया(दैनिक देवल)। धारा 76/352/351(3) बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट बनाम अभियुक्त उपरोक्त आदि 03 के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
उ0नि0 राजकुमार यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त अंगद पुत्र अच्छेलाल को अभियुक्त के गाँव ग्राम कोल्हुआ से गिरफ्तार किया गया।