देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में वृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली जन शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक हुई। इस दौरान डीएम ने बैठक में अनुपस्थित पाए जाने पर अधिशासी अभियन्ता सिंचाई को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा है कि जनता दर्शन, तहसील दिवस, आईजीआरएस, थाना समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण ससमय व गुणवत्ता पूर्ण तरीके से सुनिश्चित किया जाए, जिससे जन मानस की समस्याओं का ससमय निस्तारण हो सकें। कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायातों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी स्थल पर जाकर शिकायतकर्ता का फीडबैक प्राप्त करते हुए शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करें, निस्तारण के दौरान स्थल पर कार्यवाही संबंधी जीपीएस फोटोग्राफ्स अपलोड करना सुनिश्चित करें। संबंधित अधिकारी प्रतिदिन आईजीआरएस पोर्टल को लागिन करते हुए प्राप्त होने वाली शिकायतों का फीडबैक भी प्राप्त करते रहें और प्राप्त शिकायतों का निस्तारण भी ससमय कराना सुनिश्चित करें। अंतिम दिवस में शिकायतों के निस्तारण करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) वागीश कुमार शुक्ला, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा अश्वनी कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।