कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।तहसील क्षेत्र जलालपुर के अंतर्गत जन पहल फाउंडेशन कार्यालय का उद्घाटन भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर सदाबृज निषाद के आवास पर नवानगर स्थित बुआ अशरफपुर में। शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर अभिषेक सिंह के द्वारा कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का संचालन परविंद निषाद ने किया। जिसकी अध्यक्षता फाउंडेशन के प्रबंधक संदीप यादव ने किया। इस अवसर पर फीता काट कर कार्यालय का उद्घाटन करते हुए डॉक्टर अभिषेक सिंह ने कहा कि हरियाली को बचाने के लिए और ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने के लिए फाउंडेशन के द्वारा उठाया गया यह कदम बहुत ही सराहनीय है। जिसमें हम सभी को आगे बढ़कर सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल निषाद, दिलीप प्रजापति, रजनीश प्रजापति, शिवचंद निषाद, परविंद निषाद, धर्मेंद्र कुमार शर्मा, रवि दुबे,रामगोपाल, रवि जायसवाल, संदीप पाल, नगर महामंत्री विकाश निषाद, बीडीसी प्रभाकर मनजीत, विमल निषाद, समाजसेवी राजेश सिंह गुड्डू, सियाराम चौरसिया, गुलाबचंद प्रजापति, दिलीप भारती, सहित भारी संख्या में भारी संख्या में गांव वासी उपस्थित रहे।
जलालपुर में जन पहल फाउंडेशन के कार्यालय का भव्य उद्घाटन, हरियाली बचाने की अपील
जुलाई 07, 2025
0
Tags