देवल संवाददाता,कांवरिया संघ तीर्थ यात्रा कटरा त्रिमुहानी से सुआल प्रसाद गोंड के नेतृत्व में कांवरियों का जत्था गुरुवार को दिन में 11 बजे दिन में बाबा धाम के लिए रवाना हुआ(दैनिक देवल)। यात्रा संयोजक सुआल प्रसाद गोंड ने बताया कि कटरा त्रिमोहानी से लग्जरी बस द्वारा कांवरियों का जत्था बिहार प्रदेश के सुल्तानगंज, बाबा अजैबीनाथ, झारखण्ड प्रदेश के देवघर में बाबा
बैजनाथ बाबा धाम से वासुकीनाथ, उत्तर प्रदेश, मथुरा, वृन्दावन, द्वारिकाघीश मन्दिर, कृष्ण जन्म भूमि,
नें नेहदीदर , बांकेबिहारी मन्दिर, रंग मंदिर, कृष्ण-बलराम मंदिर, आगरा में ताजमहल, राजस्थान में मेंहदीपुर बालाजी, जयपुर की गुलाबी नगरी, अजमेर शरीफ, सोनी मन्दिर पुष्करनाथ, श्याम खाटू, बड़े हनुमान जी, सलारवाले हनुमान ज़ी, श्रीनाथ जी, गुजरात प्रदेश में अक्षरधाम मन्दिर, द्वारिकाधीश धाम, रूक्मणी मन्दिर, भेंट द्वारिका, कृष्ण महल दर्शन, नागेश्वर द्वादश शिवलिंग,
108 फुट का शिवजी का विशाल रूप दारूक वन में, पोरबन्दर में गाँधी जी का जन्मस्थान व घर, सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के दर्शन, सोमनाथ द्वादश
ज्योर्तिशिवलिंग का दर्शन पूजन के लिए रवाना होगा। सब तीर्थ नंगे पाव से यात्रा की शुरूआत होती है और नंगे पाव वापसी होती है। तीर्थ यात्रा माता-पिता को मोक्ष प्राप्ति कराता
है । शोभा यात्रा में झंडा, बाजा-गाजा व केशरिया परिधान में कॉंवरिया तीर्थयात्री शामिल होंगे। सुआल प्रसाद गोंड ने बताया कि कॉवरिया संघ 31 वर्षों से अनवरत भारत के
भिन्न-भिन्न प्रदेशों व नेपाल देश का तीन बार भ्रमण कर चुका है। इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार,
झारखण्ड, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, तेलगांना, तमिलनाडु, केरला, कर्नाटका, राजस्थान, गुजरात,
हरियाणा, पंजाब, जम्मू, पश्चिम बंगाल, हिमांचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, चण्डीगढ़, गोवा, उत्तराखण्ड, सैंवरीमाला चार धाम का लग्जरी बस ट्रेवेल्स गोरखपुर के सहयोग से सभी यात्राएं सुरक्षित संपन्न हुई है(दैनिक देवल)। यात्रा के सहयोगी अशोक अंगुरिया, जयशंकर, सतिराम यादव, चद्रिका यादव, प्रेमप्रकाश राय, शिव कुमार गोंड, राजू गुप्ता, राजकुमारी देवी, राघवेन्द्र राय, हरेन्द्र उर्फ हाउ, सुशील राय, रतनलाल गुप्ता, कन्हैया लाल, धनवन्ती राय, गोंड, यशोदा, सलतन राम, मुन्ना मौर्या, आदि रहे।