देवल संवाददाता,आजमगढ़ रौनापार क्षेत्र में मंगलवार को सुबह दर्शन को निकली एक गांव की पास पड़ोस की चार युवतियां रहस्यमय हालत में लापता हो गई हैं। देर शाम तक उनके घर नहीं पहुंचे से परिजनों की चिंता बढ़ गई। उन्होंने थाने में गुमशुदा की दर्ज कराई है। लापता युवतियों के परिजनों ने तहरीर में बताया कि उनकी बेटी सुबह दर्शन करने जमुआरी स्थित हनुमान मंदिर गई थीं। शाम तक नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू हुई। मोबाइल पर कॉल किया गया तो वह स्विच ऑफ निकला। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन ने बताया कि यह पता चला है कि राजन नामक युवक के साथ यह लड़कियां देखी गई थी। पुलिस कॉल डिटेल निकाल रही है। सर्विलांस की माध्यम से जांच की जा रही है। जैसे ही पता चलता है करवाई होगी।