आज सुबह 8 बजे आणंद और वडोदरा को जोड़ने वाला गंभीरा ब्रिज अचानक ढह गया। इस वजह से वहां से गुजर रहे 4 से अधिक वाहन इसके नीचे आ गए। इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है।
इस बीच जिला पंचायत सदस्य हर्षद सिंह परमार की ओर से अगस्त 2022 में इस ब्रिज के संबंध में सरकार को लिखित आवेदन चर्चा में है। इस आवेदन में पुल की जर्जर स्थिति की जानकारी दी गई थी। अगर इस शिकायत पर समय रहते ध्यान दिया जाता तो कई जिंदगियां बचाई जा सकती थी।