देवल संवाददाता, आजमगढ़। पूर्वांचल के मालवीय के रूप में अपनी पहचान बना चुके प्रोफेसर बजरंग त्रिपाठी के त्रयोदशा ब्रह्नभोज के अवसर पर उनके जन्म भूमि जहांगीरगंज में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शिक्षा, सेवा और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में पूर्वांचल में एक युग प्रवर्तक व्यक्तित्व के रूप में पहचान बनाने वाले प्रोफेसर त्रिपाठी को देश प्रदेश के तमाम स्थानों से आए लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। अपनी श्रद्धांजलि देने पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने उनके योगदान को देखकर उन्हें पूर्वांचल की मालवीय की संज्ञा दी। श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि प्रोफेसर बजरंग त्रिपाठी का व्यक्तित्व बहुत दूरदर्शी था उनका उद्देश्य प्रत्येक समाज के लोगों को शिक्षित करना था । उन्होंने कहा कि उनकी निधन से एक बड़ी क्षति हुई है।
इस मौके पर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करने वाले अनेक वक्ताओं ने कहा की प्रोफेसर बजरंग त्रिपाठी का पूरा जीवन शिक्षा और बाल कल्याण के उत्थान लिए समर्पित रहा। प्रो. त्रिपाठी के अंदर न केवल एक कुशल प्रबंधन की क्षमता थी, बल्कि एक संवेदनशील शिक्षाविद, चिंतक और मार्गदर्शक भी थे। उन्होंने समाज के वंचित तबके के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अनेक पहल कीं। उनकी सोच थी कि शिक्षा के जरिए समाज और राष्ट्र की उन्नति संभव है ।ष्हर बच्चा शिक्षित हो, सक्षम हो और समाज के निर्माण में योगदान देष् । इसी उद्देश्य को आधार बनाकर उन्होंने अपने सोसाइटी की नींव रखी। इसी नीवं के जरिए प्रारंभिक शिक्षा से लेकर सभी क्षेत्रों में उच्च शिक्षण संस्थान खोले। लगभग 50 वर्षों की उनकी शैक्षिक सेवा के जरिए आज देश के कोने-कोने में तमाम लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं। श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश के कई प्रशासनिक अधिकारी, राजनेता, कई शिक्षाविद, जिले के तमाम शिक्षण संस्थानों के प्रबंधक गण, समाजसेवी, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सोसाइटी के चेयरमैन व उनके छोटे भाई डॉक्टर कृष्ण मोहन त्रिपाठी ने उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया और यह विश्वास जताया कि उनके अधूरे सपने और कार्यों को पूरा करने के लिए संस्था निरंतर प्रयासरत रहेगी। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ रवि कुमार छवि, आजमगढ़ में पुलिस अधीक्षक रहे दिनेश चंद दुबे, शिक्षा जगत से जुड़े राजेंद्र यादव, अयाज अहमद, शिव गोविंद सिंह, विजय बहादुर सिंह, सेंट्रल बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता आद्या प्रसाद सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अशोक वर्मा, वेद नारायण मिश्रा, मनोज उपाध्याय, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी जिला पंचायत के अभियंता राकेश राय, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव राजकुमार गुप्ता, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, प्रवीण कुमार सिंह, अखिलेश मिश्रा उर्फ गुड्डू मिश्रा, दीवानी बार की पूर्व अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, सहित तमाम लोग उपस्थित थे।