देवल संवाददाता, मऊ। राष्ट्रीय पशु रोग नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत खुरपका,मुँहपका रोग रोधी टीकाकरण अभियान (छठयां चरण) जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में वैन को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। इस अभियान के अन्तर्गत जनपद के 09 विकास खण्डों में टीमों का गठन किया गया है, जो 23 जुलाई से 05 सितम्बर तक जनपद के गोवंशीय/महिषवंशीय पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण कार्य करेंगी। जनपद में वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में समस्त विकास खण्डों पर उपलब्ध कर दी गयी है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने पशुपालकों से अपील की है कि इस टीकाकरण कार्य में टीकाकरण टीम का अपेक्षित सहयोग करें एवं अपने पशुओं का भारत पशुधन ऐप पर पंजीकरण कराकर निःशुल्क टीकाकरण करायें एवं अभियान का लाभ उठायें।इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय पशु रोग नियन्त्रण कार्यक्रम के अंतर्गत वैन को हरी झंड़ी दिखाकर किया रवाना
जुलाई 23, 2025
0
Tags