देवल संवाददाता, मऊ। प्रकाश हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर, मऊ ने आज बलिया रेलवे हॉस्पिटल के सहयोग से रेलवे कर्मचारियों के लिए एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में लगभग 120 रेलवे कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें निशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं।यह महत्वपूर्ण चिकित्सा शिविर डॉ.अतीक के नेतृत्व में प्रकाश हॉस्पिटल की विशेषज्ञ चिकित्सीय टीम और रेलवे हॉस्पिटल के डॉ. शब्बीर के सहयोग से संपन्न हुआ। शिविर में रेलवे कर्मचारियों की विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं की जांच की गई,जिनमें ब्लड प्रेशर (बीपी),शुगर,और साँस संबंधी जांचें शामिल थीं। इसके अतिरिक्त, कर्मचारियों का नेत्र परीक्षण और ईसीजी (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम) परीक्षण भी किया गया,जिससे हृदय स्वास्थ्य की भी जांच हो सकी।शिविर के दौरान,डॉ.अतीक ने विशेष रूप से बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों और उनसे बचाव के तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया और कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए आवश्यक चीजों के बारे में शिक्षित किया।
रेलवे कर्मचारियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,120 कर्मी हुए लाभान्वित
जुलाई 23, 2025
0
Tags