देवल संवाददाता, मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने बताया कि जनपद के दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन और उनके समग्र पुनर्वासन हेतु विकासखंड स्तर पर शिविरों का आयोजन दिनांक 25 जुलाई से 5 अगस्त 2025 तक ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु चिन्हांकन के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र,आधार कार्ड दो दिव्यांगता प्रदर्शित फोटो एवं मोबाइल नंबर आदि के साथ शिविर में पंजीकरण विकास खंडवार ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर निर्धारित तिथियों में प्रातः 11:00 से सायं 3:00 बजे तक कराया जाएगा,जिसमें दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के कार्मिकों के साथ ही साथ शिक्षा विभाग,स्वास्थ्य विभाग तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के कर्मचारी शिविर में उपस्थित रहेंगे। विकासखंड परदहा में 25 जुलाई 2025 को, रानीपुर में 26 जुलाई को, मोहम्मदाबाद गोहना में 28 जुलाई को,कोपागंज में 29 जुलाई को, घोसी में 30 जुलाई को,दोहरीघाट में 31 जुलाई को,रतनपुरा में 1 अगस्त को,बड़रांव में 4 अगस्त को तथा ब्लॉक संसाधन केंद्र फतेहपुर मण्डाव में 5 अगस्त 2025 को शिविर का आयोजन किया जाएगा।
दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन और उनके समग्र पुनर्वासन हेतु सभी विकास खण्डों में लगाए जाएंगे शिविर
जुलाई 18, 2025
0
Tags