भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर चोटिल हो गए थे। ऐसे में उन्होंने अपना ओवर भी पूरा नहीं किया था और मैदान से बाहर चले गए थे। शोएब के बाएं हाथ की छोटी उंगली में चोट लगी थी। बची हुई एक गेंद जो रूट ने की थी। अब फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि बशीर चौथी पारी में गेंदबाजी करेंगे या नहीं। उनकी इंजरी पर अपडेट आया है।
बशीर के हाथ पर लगी थी चोट
इंग्लैंड अपने ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की फिटनेस को लेकर चिंतित है। बशीर को यह चोट रवींद्र जडेजा को गेंदबाजी करते समय लगी थी। जडेजा ने लो ड्राइव सीधे उनकी तरफ मारा। कॉट एंड बॉल का मौका बना, लेकिन बशीर के हाथ पर जोरदार चोट लगी और वह ड्रेसिंग रूम में चले गए। ऐसा लग रहा था कि उनके हाथ में डिस्लोकेशन हो गया है।