देवल संवाददाता,आजमगढ़। जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र में स्थित मदरसा बैतूल उलूम के पास सरायमीर मार्केट में मीनारा मस्जिद के निकट एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। मंगलवार देर शाम आरिफ भाई (जिन्हें स्थानीय लोग "किताब वाले" के नाम से जानते हैं) के घर में गैस सिलेंडर की पाइप लीक होने के कारण अचानक भीषण आग लग गई(दैनिक देवल)। इस हादसे में घर के कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिसमें मुफ्ती अहमद की हालत सबसे ज्यादा नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब घर में चूल्हे पर रोटी बनाई जा रही थी। बताया जाता है कि पास में रखा गैस सिलेंडर खत्म हो गया था, और परिवार के लोग सिलेंडर की पाइप बदल रहे थे। इसी दौरान पाइप में रिसाव होने के कारण गैस लीक हुई, और जैसे ही आग की चिंगारी संपर्क में आई, तेजी से आग भड़क उठी(दैनिक देवल)। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे घर में मौजूद लोग इसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में मुफ्ती अहमद सबसे गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं। उनके शरीर का करीब 70% हिस्सा जल गया है, और उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें विशेष उपचार के लिए रेफर करने की संभावना है। इसके अलावा, हाफिज आरिफ, हाफिज मसूद, इस्माइल, और इब्राहिम भी इस हादसे में झुलस गए हैं।