उत्तर प्रदेश से लेकर हिमाचल तक, बादलों की गड़गड़ाहट और बारिश की फुहारें हर तरफ छाई हैं। कहीं हल्की बौछारें तो कहीं भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है। हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने से बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है जिसमें 16 लोगों की जान चली गई और कई लोग अभी भी लापता हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में आज मौसम उमस भरा रहेगा, लेकिन पूर्वांचल और तराई के इलाकों में बादलों की आवाजाही के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। लखनऊ, गोरखपुर, बलिया और सिद्धार्थनगर जैसे शहरों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश का इंतजार अभी बाकी है, लेकिन आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और गर्मी थोड़ी बढ़ सकती है।
हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने से आई बाढ़ ने सब कुछ कर दिया तहस –नहस
जुलाई 04, 2025
0
Tags