देवल संवाददाता,अशोक ठाकुर,कोपागंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास रविवार को अपराह्न हाईवे पर दो बाइकों के आमने-सामने टक्कर में बाइक चला रहा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को उपचार के लिए ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत देख डाक्टर ने युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बड़हलगंज से बाइक से छुट्टी पर आये आजमगढ़ मुबारक पुर निवासी अशोक कुमार एक अन्य साथी के साथ बाइक से जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया अपनी पत्नी को देखने जा रहा। वह कोपागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के करीब हाईवे पर पहुंचा ही था कि सामने से आ रही बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर होने के बाद फौजी अशोक कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोगों ने किसी तरह इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां गम्भीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।