शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर आयोजित हुई।इस बैठक में लगातार पीडीए जनपंचायत आयोजित करने के सम्बन्ध में, बूथों पर मतदाता सूची में बढ़े और कटे नामों के भौतिक सत्यापन करने के सम्बन्ध में तथा देश और प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था पर और सहकारी साधन समितियों पर डीएपी खाद उपलब्ध कराने पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी तथा इसके साथ साथ कार्यकर्ताओं ने बिराईच और इनरवां में गरीबों के घर शासन द्वारा उजाड़े जाने पर आक्रोश व्यक्त किया और इस घटना की घोर निन्दा करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह सरकार रोटी कपड़ा मकान देने के बजाय रोजी, रोटी,मकान और सम्मान छिनने वाली है।इस बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार आने वाली पीढ़ी से शिक्षा का अधिकार छिनना चाहती हैं इसीलिए वह शिक्षा को महंगी और प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने की साज़िश रच रही है। उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के तुगलकी फरमान को भाजपा सरकार से वापस लेने की मांग करते हुए कहा यह सरकार अनपढ़ समाज बनाना चाहती है ताकि इनकी कारगुजारियों और नाकामियों पर सवाल न उठे। भाजपा राज में देश -प्रदेश सामाजिक अराजकता और बद इंतजामी का शिकार हो गया है। विकास का झूठा प्रचार चल रहा है। यह सरकार पूरी तरह से कागजी चल रही है। उसके विकास के दावे भी कागजी हैं। भाजपा सरकार को दुशासन प्रवृत्ति की बताते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में कुशासन है । भ्रष्टाचार चरम पर है, प्रदेश की स्वास्थ्य, शिक्षा सेवा बदहाल है। न अस्पताल में इलाज है न दवा । अन्याय और अत्याचार चरम पर है। अपराधी बेखौफ हैं। हत्या लूट की घटना लगातार बढ़ रही है। महिला अपराध में प्रदेश सरकार देश में अव्वल है। पुलिस हिरासत में हो रही मौत के मामले में भी वह अव्वल है। डबल इंजन की सरकार में केवल कमीशन और लूट दोगुनी हुई है। भाजपा सरकार की नीति और नीयत सही नहीं है । उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण कराने और पूंजीपतियों का हित संरक्षित करना ही शुरू से लगातार रहा है भाजपा का मकसद । जनता के बुनियादी सवालों से इस सरकार का कुछ भी लेना देना नहीं है। इस बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा,पुर्व विधायक खुर्शीद अहमद,पुर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा,पुर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव,पुर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, पुर्व जिलाध्यक्ष डॉ नन्हकू यादव,अशोक कुमार बिन्द, आमिर अली,रविन्द्र प्रताप यादव,रामजी राय, अरूण कुमार श्रीवास्तव , सुभाष यादव,मुन्नीलाल राजभर,सूरज राम बागी,अमित ठाकुर, तौकीर खां,सुशील जायसवाल,शौर्या सिंह ,बिन्दु बाला बिंद, सदानंद यादव,अक्षय यादव ,तहसीन अहमद,जय हिन्द यादव, कमलेश यादव, डॉ समीर सिंह, दारा यादव,अदनान खां राजेन्द्र यादव,संजय कन्नौजिया,यशपाल यादव,सीमा यादव, आजाद राय,विभा पाल,जगत मोहन बिंद,बलिराम यादव,सुनील यादव,वृजदेव खरवार , जयराम यादव,आत्मा यादव,जगत मोहन बिंद,पप्पू यादव,विजय शंकर यादव, मनोज कुमार यादव,सुर्य मणि यादव,रिषु यादव, कैलाश यादव, जयराम यादव,राजेश यादव,छन्नू यादव,कमलेश यादव,बैजू यादव आदि मौजूद थे। इस बैठक का संचालन जिला महासचिव कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।बैठक के अंत में एक दुर्घटना में मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के जिला महामंत्री जितेन्द्र पाल के एक साथ चार परिजनों की हुई मौत पर शोक व्यक्त किया गया। इस बैठक का संचालन जिला महामंत्री कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।