कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जनपद के भीटी तहसील के ग्राम कटरिया बड़ागांव निवासी जगदंबा देवी ने क्षेत्रीय लेखपाल कालिका प्रसाद उपाध्याय पर अवैध वसूली और द्वेषपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।
जगदंबा देवी के अनुसार, विवादित भूखंड गाटा संख्या 184मि. का पूर्व में लेखपाल द्वारा जगदंबा देवी को पत्र बताते हुए आवासीय पट्टा देने का प्रस्ताव किया गया था जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है, जिसकी अगली सुनवाई 11 जुलाई को नियत है। महिला ने आरोप लगाया कि उसी जमीन पर लेखपाल द्वारा धारा 67 की कार्रवाई प्रस्तावित कर दी गई। जबकि उसी गाटा संख्या में अन्य लोगों द्वारा भी कब्जा किया गया है लेकिन उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई महिला का आरोप है कि लेखपाल ने पहले उनसे रिश्वत की मांग की थी और पैसे न देने पर दबाव बनाने के लिए पति को अतिक्रमणकारी दर्शाते हुए दंडात्मक कार्रवाई कर दी।
महिला ने जिलाधिकारी से जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। जिलाधिकारी ने एसडीएम भीटी को जांच कर लेखपाल के ऊपर उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया वही जगदंबा देवी ने आरोप लगाया कि जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देने के कारण तिलमिलाए लेखपाल ने उनके घर पहुंच कर उनको भद्दी भद्दी गाली दी और जान से मारने की धमकी भी दी