देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले उत्तर प्रदेश मंत्री आशीष पटेल ने सोमवार को राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मिर्जापुर इंजीनियरिंग कालेज के जो भी छात्र-छात्राएं सोनभद्र इंजीनियरिंग कालेज में अध्ययनरत हैं. उनका 30 जुलाई के बाद राजकीय इंजीनियरिंग कालेज मीरजापुर में ही पठन-पाठन का कार्य प्रारंभ होगा। इंजीनियरिंग कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सिंगापुर यूनिवर्सिटी में भ्रमण के लिए ले जाया जाएगा। द्वितीय वर्ष के इलेक्ट्रानिक्स ट्रेड के छात्र-छात्राओं को भ्रमण के लिए नोएडा डेटा सेंटर पर ले जाया जाएगा। इसी प्रकार से इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं को इलेक्ट्रानिक्स भेल कम्पनी झांसी में भी लेजाया जाएगा। कहा कि इंजीनियरिंग कर रहे छात्र-छात्राओं को बेहतर प्लेसमेन्ट मिले, इसके लिए सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहें हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं पूरे मनोयोग से शिक्षा ग्रहण कर कोर्स को कम्पलीट करें, जिससे आगे चलकर उन्हें बेहतर प्लेसमेन्ट मिल सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए अच्छे और होनहार शिक्षकों की नियुक्ति का कार्य भी कर रही है।
अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चन्द्र, तहसीलदार सदर अमित कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, अद एस जिलाध्यक्ष अंजनी पटेल आदि मौजूद रहे।