माझा कम्हरिया में तीसरे दिन भी कांग्रेसजनों और ग्रामीणों का अनशन जारी
कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । कुंभकर्णी नीद सो रहे शासन प्रशासन को जगाने के लिए आलापुर तहसील क्षेत्र के मांझा कमहरिया गांव में नदी द्वारा हो रही कटान को रोकने के आज तीसरे दिन भी हम कांग्रेसजनों और ग्रामीणों का अनशन अनवरत जारी है उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने कही।
उन्होंने कहा हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अनुयायी है उनके अमोघ अस्त्र सत्याग्रह द्वारा सो रहे शासन प्रशासन को जगाने का कार्य करेंगे और गांव मे हो रही कटान को रोकने की स्थायी व्यवस्था करने का कार्य करेंगे। हमें न धूप की तपिश और बारिश की बूंदें अपने लक्ष्य से डिगा नहीं सकती।
अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष डॉ आर पी कौशल,आलापुर विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी सतयमवदा पासवान, अशोक सत्यार्थी, कुलदीप उपाध्याय,राजीव गुप्ता, दीपक मिश्र, कपिल देव बारी,अजय पासवान, अबू सहमा ,निशा, राम नरेश पाल,राजपत पटेल,इम्तियाज, सत्य प्रकाश दूबे ने कहा ग्रामीणों द्वारा अनेकों बार शासन-प्रशासन को ज्ञापन देने के बावजूद अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे ग्रामीणों की कृषि योग्य भूमि और घरों पर बाढ और कटान का खतरा बना हुआ है।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र "बब्लू" ने बताया सरयू नदी की कटान से कृषि योग्य भूमि और रियायशी मकानों को बाढ़ से बचाने और कटान रोकने की स्थायी व्यवस्था के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव और कांग्रेसजन तथा ग्रामीणों ने आज तीसरे दिन भी अनशन को जारी रखा और सरयू नदी में जाकर संकल्प लिया जबतक समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकलता तब तक अनशन जारी रहेगा।
अनशन में प्रमुख रूप से दूधनाथ पाण्डेय, राजपत पटेल, रविषेक यादव "नितिन",छोटेलाल यादव,राम अवतार, अर्जुन, राजमणि वर्मा समेत अनेक कांग्रेसजन और ग्रामीण मौजूद हैं।