देवल संवाददाता,मऊ। नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान श्री अरुण कुमार ने बताया कि आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में एक दिवसीय मण्डलीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया,जिसमें देश की प्रतिष्ठित विभिन्न क्षेत्रों के विभिन्न कम्पनियों 1. टाटा मोटर्स लि0मि0 अहमदाबाद, 2. पदमिनी वी0एन0ए0 मेकाट्रोनिक लि0मि0गुडग्राम हरियाणा,3. हैवल्स इण्डिया लि0मि0राजस्थान 4. न्यू हालैण्ड इण्डिया लि0मि0 नोएडा, 5.अरिहन्त स्पिनिंग मिल्स,मलेरकोटला,पंजाब, 6. विवो मोबाईल लिमिटेड ग्रेटर नोयडा, द्वारा प्रतिभाग किया गया,रोजगार मेले में 800 लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। विभिन्न कंपनियों के साक्षात्कार के माध्यम से 300 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। नोडल प्रधानाचार्य अरूण यादव द्वारा बताया गया कि अधिक से अधिक लाभार्थियों को रोजगार से जोड़ने हेतु प्रत्येक माह रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, कार्यक्रम में मेला प्रभारी योग्रन्द्र यादव,अखिलेश कुमार,रमेश यादव,जितेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, बन्दना मौर्या,अनीता साहनी,रहमान सर,कुशाग्र सिंह,रूबी वर्मा , ठाकुर जी शर्मा,हरीओम कृष्ण शर्मा,अंजनी कुमार मौर्या,निर्भय सिंह,उमाकान्त यादव,सचिन्द्र शर्मा, अभिषेक शर्मा,मृत्युजय पाण्डेय, गोविन्द वर्मा,आदित्य पाण्डेय, आदि।