देवल संवाददाता, आजमगढ़। थाना जीयनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमीन नेघई नरेना की रहने वाली महिला प्रेमा गौंड ने अपने परिवार पर हुए जानलेवा हमले को लेकर पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। पीड़िता का आरोप है कि गांव के ही दो युवकों — शुभम गुप्ता पुत्र राजू गुप्ता और मनी सिंह पुत्र मुकेश सिंह — ने उसके बेटे कृष्णा गोंड और पति दीना गोंड पर जानलेवा हमला किया, परंतु स्थानीय पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।
प्रेमा गौंड के अनुसार, 6 जुलाई की दोपहर लगभग 3 बजे उनका बेटा कृष्णा जब दुकान से घर लौट रहा था, तभी उक्त दोनों युवकों ने उसे मनी सिंह के घर के पास रोक लिया। पहले गाली-गलौज की गई और फिर पिस्टल निकालकर सिर पर सटा दी। इतना ही नहीं, पिस्टल के बट से सिर पर वार किया गया, जिससे कृष्णा गोंड बेहोश होकर गिर पड़ा। घटना की सूचना मिलने पर बहन खुशी गोंड मौके पर पहुंची और घायल भाई को घर लाई।
घटना यहीं नहीं रुकी। जब पीड़िता के पति दीना गोंड विरोध जताने आरोपियों के घर पहुंचे, तो उन्हें पास के बगीचे में ले जाकर पेड़ से बांध दिया गया और बुरी तरह पीटा गया। पीड़िता का कहना है कि दोनों आरोपी परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और थाने में शिकायत करने पर गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दे चुके हैं।
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि थाने पर सूचना देने के बावजूद न तो कोई प्राथमिकी दर्ज की गई, न ही उसके पति व बेटे का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया।
अब पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।