शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर। थानाध्यक्ष जंगीपुर मय टीम मदारपुर मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे कि सामने से एक मोटरसाइकिल पर 03 व्यक्ति बिना हेलमेट मोहम्मदपुर की तरफ से चले आ रहे थे। जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल पुलिस टीम पर चढ़ने का प्रयास करते हुए बघोल की तरफ भागने लगे। थानाध्यक्ष जंगीपुर द्वारा उक्त व्यक्तियों का पीछा करते हुए जरिये आरटी सेट कंट्रोल रूम को सूचना देते हुए जरिये दूरभाष थानाध्यक्ष बिरनो को सूचित कर उक्त व्यक्तिओं को सामने से घेराबंदी कर पकड़ने के लिए कहा गया। सूचना को सही मानते हुए थानाध्यक्ष बिरनो मय टीम द्वारा उक्त व्यक्तियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई । बघोल पुलिया पर सामने से खुद को घिरा देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम को निशाना बनाकर जान से मारने की नीयत से देशी तमंचे से 02 राउंड फायर किया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ संतुलित जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा फायर किया गया तो दो बदमाशों के पैरो में गोली लगी व एक अन्य बदमाश मौके से भागने में सफल रहा । घायल बदमाशों को प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल सदर भेजा जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ करने पर अपराधियों ने अपना नाम 01. राजा चौहान पुत्र हरिद्वार चौहान ग्राम छपरी थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर, 02. शिवम् चौहान उर्फ़ परमहंस पुत्र रविंद्र चौहान ग्राम चैनपुर थाना रानीपुर जनपद मऊ बताया। अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि सर हम लोगों ने जंगीपुर थाना क्षेत्र में लूट की घटना को कारित किया है। पकडे न जाये, इसलिए फायर किये।