देवल संवाददाता,मऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित 37 करोड़ वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से मऊ जनपद के उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में डीसीएसके पीजी कॉलेज द्वारा दिनांक 8 जुलाई को पर्यावरण एवं वृक्षारोपण जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।इस रैली में एनएसएस, एनसीसी,स्काउट एंड गाइड के स्वयंसेवकों, छात्र-छात्राओं एवं कॉलेज के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सर्वेश पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर किया।रैली के माध्यम से छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण के महत्व को समझाते हुए विभिन्न नारे जैसे-
"सूखी धरती की यही पुकार, वृक्ष लगाकर करें श्रृंगार",
"हम सबने ठाना है, वृक्षारोपण करने जाना है"जैसे नारों का उत्साहपूर्वक उच्चारण कर आमजन को जागरूक किया।कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रो. सर्वेश पांडेय ने सभी छात्र-छात्राओं को वृक्षारोपण का संकल्प दिलाया और अधिक से अधिक पौधे लगाने तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु सजग रहने का संदेश दिया।इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी डॉ. हेमंत यादव,नोडल अधिकारी डॉ. विशाल जायसवाल, एनसीसी अधिकारी डॉ.सूर्य भूषण द्विवेदी,प्रो.कंचन राय,डॉ. जंग बहादुर प्रजापति सहित अनेक प्राध्यापक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।