देवल संवाददाता, आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के अराजीबाग मोहल्ले से एक 13 वर्षीय किशोर दो दिन पूर्व रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। परिजनों द्वारा लगातार खोजबीन के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो मां ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर अपहरण की आशंका जताई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ध्यान ब्रम्हौली गांव निवासी पूजा राय पत्नी कमलेश राय वर्तमान समय में अपने परिवार के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र के अराजीबाग मोहल्ले में रह रही हैं। उनका पुत्र उज्ज्वल राय (13) बुधवार की दोपहर लगभग 1 बजे घर से बाहर निकला था। लेकिन, देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटा।
परिजन पूरे दिन उसे तलाशते रहे। रिश्तेदारों, दोस्तों व आसपास के इलाकों में खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। बृहस्पतिवार को भी जब वह नहीं लौटा तो पूजा राय ने नगर कोतवाली पहुंचकर अपने बेटे के अपहरण की आशंका जताते हुए तहरीर दी।
पुलिस ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है और लोगों से पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में मां पूजा राय ने बताया कि दोपहर में एक बच्चे का कॉल आया था उसके बाद से बच्चा गायब है। उस बच्चे से भी पूछताछ की। कई जगह कैमरे का फुटेज देखा गया उसमें बच्चा दिखा। लेकिन, जब उज्ज्वल नहीं आया तो पुलिस को तहरीर को दी।
एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि 16 जुलाई को लड़का नगर के आराजीबाग मुहल्ला स्थित वैष्णो कालोनी से गायब हुआ है। परिजनों द्वारा किसी के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाए गए हैं। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।