देवल संवाददाता,आजमगढ़। जनपद के कंधरापुर थाना क्षेत्र के किशुनदाशपुर फ्लाईओवर के नीचे शनिवार को हुए एक सड़क हादसे में भंवरनाथ मंदिर के पुजारी रामनारायण उपाध्याय (69) की मौत हो गई, जबकि उनके मित्र नागेंद्र उपाध्याय (70) गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस के अनुसार, तहबरपुर थाना क्षेत्र के शंभूपुर गांव निवासी रामनारायण उपाध्याय 7 जुलाई को दोपहर करीब 1:30 बजे भंवरनाथ मंदिर से बुलेट बाइक पर अपने मित्र नागेंद्र के साथ घर लौट रहे थे(दैनिक देवल)। किशुनदाशपुर फ्लाईओवर के नीचे एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसके बाद वे पिकअप की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर दोनों को तहबरपुर अस्पताल पहुंचाया। रामनारायण की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर, बनारस रेफर कर दिया(दैनिक देवल)। वहां शनिवार सुबह करीब 10 बजे इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। नागेंद्र का इलाज जारी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक रामनारायण भंवरनाथ मंदिर में पुजारी थे और उनके तीन पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इलाज के दौरान नहीं बच सके भंवरनाथ मंदिर के घायल पुजारी, श्रद्धालुओं में शोक
जुलाई 13, 2025
0
Tags