आमिर, देवल ब्यूरो ,चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में सावन मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि में भक्तों ने माला, फूल, प्रसाद, हलुवा, पूरी, रोट चढ़ाते हुये हल्दी लेपन करके माता रानी जी के दरबार में दर्शन—पूजन किया। वहीं मन्दिर के बगल में स्थित पवित्र कुण्ड में हल्दी लेपन किया गया। अष्टमी तिथि होने के कारण शुक्रवार को भोर में प्रातःकाल मन्दिर के कपाट खुलने के पश्चात मन्दिर पुजारी शिव कुमार पंडा ने आरती पूजन किया। हवन पूजन माता रानी के जयकारों से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। सावन मास कृष्ण पक्ष तिथि होने के कारण भोर से ही भक्तों की लंबी कतार दर्शन पूजन करने के लिये लगी थी। दर्शनार्थी कतार में खड़े होकर बारी से माता रानी का दर्शन—पूजन के बाद हवन, पूजन, पाठ करते नज़र आये। दोपहर में माता रानी का भव्य श्रृंगार करके आरती—पूजन किया गया। देर शाम तक भक्तों ने माता रानी का दर्शन—पूजन चलता रहा। वहीं यहां दर्शन पूजन करने के पश्चात काल भैरवनाथ मंदिर एवं मां काली में भक्तों ने दर्शन—पूजन किया।