आमिर, देवल ब्यूरो ,मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर के मोहल्ला महतवाना में असीम मछलीशहरी के सम्मान में गुलपोशी का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता मुजतर मछलीशहरी व संचालन शम्सुल इस्लाम ने किया। इस मौके पर उपस्थित इश्तियाक़ अहमद खान, राशिद खान अध्यक्ष सदर मरकज़ी सीरत कमेटी, हाजी एजाज खान, औन मुहम्मद मुन्ना सभासद एवं अक़ील अन्सारी ने असीम मछलीशहरी की साहित्यिक उपलब्धियों पर अपने विचार व्यक्त किये। साथ ही आजम मछलीशहरी, यूनुस मछलीशहरी, अकबर मछलीशहरी, मोहम्मद आबिद नेज़ामी व मुजीबुर्रहमान नेज़ामी ने नाते-पाक पेश किया। इसके उपरान्त असीम मछलीशहरी की गुलपोशी मछलीशहर कस्बा के लोगों ने किया जिसमें महमूद आलम पूर्व चेयरमैन, डा. हस्सान सभासद, मास्टर निसार, शायर डा0 शकील, डब्लू खान, मो0 हसन अंसारी, गरीब अली सभासद, मो0 अली अख्तर अंसारी, शकील फरीदी, अरबाज़ अंसारी, हाफ़िज़ नियामत कुरैशी पत्रकार, शोहरत पत्रकार, मोहम्मद मुस्लिम, नवाब अंसारी, चाँद खान, बाबू अंसारी आदि प्रमुख रहे। अन्त में फिरोज़ अंसारी पूर्व जनरल सेक्रेट्री सीरत कमेटी व समाजसेवी अक़ील अन्सारी ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
001