भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी देने को मिली। बुमराह ने बैक-टू-बैक विकेट लेकर इंग्लैंड टीम की कमर तोड़ दी। बुमराह ने बैजबॉल की धज्जियां उड़ाकर रख दी है। इंग्लैंड फ्रंटफुट से बैकफुट पर मेजबान टीम पहुंच गई।
लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने 251 रन से आगे खेलना शुरु किया। जो रूट ने जसप्रीत बुमराह की पहली गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। इसके बाद बुमराह का आतंक देखने को मिला। बुमराह ने दूसरे दिन के खेल के तीसरे ओवर में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को क्लीन बोल्ड कर विकेट का खाता खोला।