देवल संवाददाता, लखनऊ।केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के पिता पूर्व सांसद आनंद सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे पूर्व सांसद राम विलास वेदांती ने रविवार को छांगुर मामले में खुलकर अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कांवड़ यात्रा रोकने में लगे हैं।
हिंदू धर्म संस्कृति को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। इस्लामिक आतंकवाद का मोदी को पता नहीं था अब प्रधानमंत्री और गृहमंत्री दोनों जान चुके हैं। पूर्व सांसद ने कहा कि छांगुर जैसे हजारों लोग इस देश में मिलेंगे। आईएसआई ने इन जैसे एजेंटों को पाल रखा है।
उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस भी इन्हें पाल रही थी। इन जैसे लोगों की जगह जेल नहीं सीधे फांसी दी जाए। वेदांती ने खुफिया एजेंसियों पर तंज कसते हुए कहा कि सारी एजेंसियां सिर्फ एसी कमरों में बैठकर काम कर रही है। सभी एजेंसियों की भूमिका की जांच की जानी चाहिए।