देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। चुर्क पुलिस लाइन में सोमवार को जनता दर्शन में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से पीड़ितों के दुःख-दर्द को सुनने के बाद समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधितों को निर्देशित किया।
प्रतिदिन की भांति की जा रही जनसुनवाई के क्रम में सोमवार को एसपी अशोक कुमार मीणा ने जनता दर्शन में आए फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान प्राप्त शिकायतों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधितों को आदेशित किया। बाद एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को जनसुनवाई, महिला हेल्पडेस्क को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए निर्देशित किया। कहा कि जिस समस्या का समाधान थाना स्तर से हो सकता है उनका समाधान थाना स्तर पर ही समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण
निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करें। इसी क्रम में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारियों ने कार्यालय व थाना पर जनसुनवाई करते हुए प्राप्त जन शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराया गया।