महिला स्वास्थ्य कर्मियों के लिए संवाद, समीक्षा व प्रशिक्षण का मिलेगा मंच
देवल संवाददाता, आजमगढ़। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने गुरुवार को जिला महिला अस्पताल परिसर में नवनिर्मित ANM मीटिंग हॉल का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, एएनएम कर्मियों और अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उद्घाटन के उपरांत डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि यह मीटिंग हॉल न केवल स्वास्थ्य विभाग की आवश्यकताओं को पूरा करेगा, बल्कि जिले की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (ANM) को सामूहिक विचार-विमर्श, योजनाओं की समीक्षा, प्रशिक्षण व मार्गदर्शन के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि यह नया हॉल ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में कार्यरत एएनएम (सहायक नर्सिंग मिडवाइफ) के संवाद और सहयोग को बढ़ावा देगा। इस हॉल में अब नियमित मीटिंग, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशालाएं, प्रशिक्षण कार्यक्रम और योजनाओं की समीक्षा बैठकें हो सकेंगी।उन्होंने यह भी कहा कि विभाग की प्राथमिकता है कि मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता और पारदर्शिता लाई जाए। इस तरह की पहल से सेवा में कार्यरत महिला कर्मियों को सुविधा, सम्मान और समयबद्ध मार्गदर्शन प्राप्त होगा। उद्घाटन के दौरान डॉक्टर अरविंद चौधरी डॉक्टर उमाशंकर सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे