देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर शुक्रवार को यातायात पुलिस ने बगैर नंबर प्लेट के मिले 80 ई-रिक्शा का चालान किया। इस दौरान वैध कागजात के अभाव में एक टोटो को सीज किया गया। यातायात प्रभारी कृष्ण कुमार शुक्ला ने बताया कि नगर में बगैर नंबर व वैध कागजाद के सड़कों को सवारियों को बैठाकर फर्राटा भर रहे ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। एसपी के निर्देशन में शुक्रवार को नगर में 80 ई-रिक्शा का चालान किया गया। वैध कागजात के अभाव में एक आटो को सीज किया गया। इस मौके पर भरत राय, संगम सिंह, बबलू यादव, एजाज खान आदि मौजूद रहे।